Contract Labour (Regulation and Abolition Act)-1970 Rule 1971
भारत संहिता: ठेका श्रम (विनियमन और उन्मूलन) अधिनियम, 1970. लम्बा शीर्षक: कुछ स्थापनों में ठेका श्रमिकों के नियोजन को विनियमित करने तथा कुछ परिस्थितियों में उसके उन्मूलन और उससे संबंधित विषयों का उपबंध करने के लिए अधिनियम बनाया गया.
अधिनियम 1970 क्या है?
(1) इस अधिनियम का संक्षिप्त नाम ठेका श्रम (विनियमन और उन्मूलन) अधिनियम, 1970 है।
(2) इसका विस्तार सम्पूर्ण भारत पर है।
सेंट्रल CLRA लाइसेंस प्रक्रिया?
जो ठेके सेंट्रल गवर्नमेंट के अधीन आते है उनके लिए यह सुविधा श्रम सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध है। श्रम सुविधा पोर्टल से ही आप किसी कंपनी का CLRA लाइसेंस अप्लाई तथा ऑनलाइन लाइसेंस कॉपी प्राप्त कर सकते हो।
State CLRA लाइसेंस प्रक्रिया?
सभी राज्यों की अलग अलग वेबसाइट होती है तथा अलग अलग प्रॉसेस रहता है। जल्द ही हमारी साइट पर आपको सभी राज्यों की ऑफिशली साइट लिंक तथा CLRA अप्लाई करने का तरीखा बताया जाएगा।
Note- CLRA रजिस्ट्रेशन एवं उससे जुड़े अन्य कार्य के लिए हमसे संपर्क करें।
Email : sharmabrothers.hr@outlook.com