ESIC Registration


Employer State Insurance Corporation Act-1948

इसे कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम, 1948 में परिभाषित कर्मचारियों को बीमारी, प्रसव, अपंगता तथा नौकरी के दौरान चोट लगने से मृत्यु जैसे खतरों से बचाने तथा बीमाकृत व्यक्ति एवं उसके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधा प्रदान करने जैसे कार्यों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है ।

ESIC क्या है और इसके लाभ?

इम्पलॉय स्टेट इंश्योरेंस स्कीम ऑफ इंडिया (ESIC) एक बहुआयामी सामाजिक सुरक्षा योजना है। इसे कर्मचारियों को सामाजिक-फाइनेंशियल सिक्योरिटी देने के लिए डिजाइन किया गया है। इस योजना को एम्पलॉय स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेट के ऑपरेट करता है। यह कर्मचारियों को बीमारी, मैटरनिटी, विकलांगता और मृत्यु से होने पर आर्थिक लाभ प्रदान करता है.

ESIC में कौन कौन सी बीमारी का इलाज होता है?

कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ESIC) विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज प्रदान करती है जिनमें निम्मिलिखित बीमारियां शामिल हैं:

सामान्य बीमारियां:

  • सर्दी, खांसी, बुखार
  • एलर्जी
  • पेट दर्द
  • दस्त, उल्टी
  • सिरदर्द, शरीर में दर्द
  • माइग्रेन
  • त्वचा रोग
  • संक्रमण
  • संधिशोथ,
  • गठिया
  • इत्यादि।

गंभीर बीमारियां:

  • हृदय रोग
  • कैंसर
  • मधुमेह
  • उच्च रक्तचाप
  • तंत्रिका संबंधी विकार
  • गुर्दे की बीमारी
  • श्वसन संबंधी बीमारी
  • मानसिक स्वास्थ्य संबंधी बीमारी
  • न्यूरोलॉजिकल रोग
  • किडनी रोग
  • जठरांत्र संबंधी रोग
  • इत्यादि

प्रसूति और स्त्री रोग:

  • गर्भावस्था, प्रसव, और स्त्री रोग संबंधी समस्याएं।

शिशु रोग:

  • नवजात शिशुओं और छोटे बच्चों की बीमारियां।

अन्य बीमारियां:

  • शिशु रोग
  • आँख, नाक और कान संबंधी रोग
  • दांतों की बीमारी
  • हड्डी और जोड़ों की बीमारी
  • फिजियोथेरेपी

ईएसआई में निशुल्क इलाज कैसे पराप्त करें:

  • कर्मचारी को अपने नजदीकी ईएसआईसी डिस्पेंसरी या फिर ईएसआईसी अस्पताल में जाना होगा।
  • वहाँ अपना ईएसआई ई पहचान कार्ड और साथ ही अपना पहचान प्रमाण दिखाना होगा और OPD पेपर निकालना होगा।
  • ओपीडी पेपर निकालने के पश्चात् डॉक्टर से मिलना होगा और अपनी बीमारी के बारे में बताना होगा।
  • डॉक्टर द्वारा आपकी जांच की जाएगी और आपको दवाएं दी जाएगी।
  • अगर आपका इलाज दवाइयों से ठीक नहीं होगा तो आपको अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। और आपका निशुल्क इलाज कराया जाएगा।
  • जिस बीमारी का इलाज ईएसआईसी डिस्पेंसरी, ईएसआईसी अस्पताल में संभव नहीं है उन्हें उपचारों के लिए प्राइवेट अस्पताल में रेफरल किया जा सकता है।

प्राइवेट अस्पताल में रेफरल करने पर

  • अगर ईएसआईसी अस्पताल के डॉक्टर किसी व्यक्ति को इलाज के लिए किसी प्राइवेट अस्पताल में (जो अस्पताल किस भी ईएसआईसी पैनल अस्पताल में शामिल नहीं है ) रेफरल करते है तो ऐसे स्थिति में व्यक्ति को इलाज का सारा पैसा खुद से वहन करना होगा जिसके पैसे बाद में क्लेम करने पर मिल जाते है।

महत्वपूर्ण बातें:

  • कोई बीमारी ESIC द्वारा कवर की जाती है या नहीं यहाँ जानने के लिए आप अपने नजदीकी ईएसआईसी डिस्पेंसर, ईएसआईसी अस्पताल से संपर्क कर सकते हैं। या फिर ईएसआईसी पोर्टल पर भी जा सकते हैं या फिर हेल्प लाइन नंबर 1800-180-1155 पर कॉल कर सकते हैं।
  • ईएसआईसी आयुष चिकित्सा (आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध) का भी लाभ प्रदान करता है।
  • ईएसआईसी योजना के तहत लाभार्थी कर्मचारी को ईएसआईसी डिस्पेंसरी, ईएसआईसी अस्पताल, ईएसआईसी पैनल अस्पताल में निशुल्क चिकित्सा लाभ मिलता है।
  • ईएसआईसी योजना के तहत निशुल्क चिकित्सा लाभ प्राप्त करने के लिए आपको एक ईएसआईसी के अंतर्गत बीमाकृत व्यक्ति होना आवश्यक है।

महत्वपूर्ण बातें:

संबंधित कार्यालय पर ईलाज से सम्बंधित कागजात प्रस्तुत करने के बाद 7 दिनों के भीतर ESIC द्वारा सहयोग राशि देय होती है

नौकरी छोड़ने के बाद कितने दिन तक ESIC एक्टिव रहता है?

जब आप नौकरी में कार्यरत होते है तब आपका ईएसआईसी में योगदान जमा होता है और किसी कारणवश जब आप नौकरी छोड़ते है तो उस दिन से लेकर 6 महीने तक ही आप ईएसआई के अंतर्गत चिकित्सा लाभ प्राप्त कर सकते है लेकिन नौकरी छोड़ने के 6 महीने बाद आपका ईएसआई कार्ड रद्द किया जाता है।

क्या ईएसआई मौत को कवर करता है?

ईएसआई अधिनियम, 1948 बीमारी, मातृत्व, अस्थायी या स्थायी विकलांगता, व्यावसायिक बीमारी या रोजगार के दौरान चोट लगने के कारण मृत्यु जैसी आकस्मिकताओं को कवर करता है, जिसके परिणामस्वरूप कमाई करने की क्षमता में कमी आती है।

ESIC अंशदान की दर 2024?

ईएसआईसी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारियों के अंशदान की दर उनके वेतन के 0.75% और नियोक्ता के अंशदान की दर वेतन के 3.25% पर तय की है।

क्या मैं ESIC से पैसे निकाल सकता हूं?

ESI योजना एक बीमा योजना है जिसमें कर्मचारी और नियोक्ता अंशदान के रूप में प्रीमियम प्रदान करते हैं। आप ESI फंड राशि का लाभ केवल चिकित्सा उपयोग या ESI योजना के तहत प्रदान किए गए अन्य लाभों के लिए उठा सकते हैं, और इसे व्यक्तिगत उपयोग के लिए नहीं निकाला जा सकता है ।

ESIC कैसे चेक करें?

ईएसआईसी पोर्टल पर जाकर:

आपको ईएसआईसी के पोर्टल पर जाना होगा।

आपको अपने Username और Password की सहायता से लॉगिन करना होगा।

अब आपके सामने आपका Dashboard खुल जाएगा उसमे आपको My Profile पर क्लिक करना है।

आपके सामने आपका Profile खुल जाएगा उसमे आपको अपना ईएसआई नंबर दिखाई देगा।

Note- ईएसआईसी रजिस्ट्रेशन एवं मंथली कंट्रीब्यूशन के लिए हमसे संपर्क करें।

Email : sharmabrothers.hr@outlook.com
Mobile No : 8302834850
Link-https://www.esic.gov.in/

Follow us!

© Copyright 2024 Sharma Brothers Enterprises All Rights Reserved
Designed and Developed By - Om Jangid